खेल तक पहुँचा हमास हमले का असर
पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की श्रीलंका पर को गाज़ा के लोगों को समर्पित बताया है और इसके बाद क्रिकेट की दुनिया पर भी हमास के हमले का सीधा असर पड़ना तय हो गया है. इस्राइल और हमास के बीच जंग के बीच रिज़वान ने श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रदर्शन और अपनी टीम की जीत को गाजा के लोगों को समर्पित किया है। हैदराबाद में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। रिजवान ने नाबाद 131 रन की पारी खेली थी।
