May 3, 2025
Hospitals

Medanta स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध उन्नत संस्थानों की श्रंखला

मेदांता
देश के सबसे बड़े मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की श्रंखला में से एक मेदांता की स्थापना विश्व प्रसिद्ध कार्डियोवैस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. नरेश त्रेहन ने की है, जिसका उद्देश्य रोगियों को उन्नत लेकिन किफायती चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना है. लगातार चार वर्षों तक, मेदांता गुरुग्राम को 2020, 2021, 2022 और 2023 में भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पताल का दर्जा दिया गया. इसे न्यूज़वीक द्वारा 2023 में शीर्ष 250 वैश्विक अस्पतालों की सूची में भी शामिल किया गया. मेदांता ने सेवा के साथ सुपर स्पेशियलिटी और आधुनिकतम सुविधाओं को संजोने में अग्रणी रहते हुए अपनी अलग ही पहचान कायम की है.