March 15, 2025
दर्शन

चिड़िया की जल्दबाजी

चिड़िया टहनी से गिरी। शून्य से नीचे का तापमान और भूख, दोनों से बेहाल थी। गिर कर बेहोश होने से पहले लगा था अब तो जीवन खत्म लेकिन चमत्कार भी होते ही हैं। वहीं से निकल रही गाय ने उस पर गोबर कर दिया। गर्माहट मिली तो चिड़िया की जान में जान आई। कुछ खाने को भी दाने मिल गए। हालांकि अभी टहनी तक वापस जाने की ताकत नहीं मिली थी लेकिन स्वस्थ महसूस कर चिड़िया ने सोचा नया जीवन मिला है तो क्यों न जश्न मनाया जाए। उसने सीटी बजानी शुरू की यानी अपने अंदाज में गाना शुरू किया। पास से भेड़िया गुजर रहा था एक झपट्टे में उसने चिड़िया को मिला नया जीवन तुरंत खत्म भी कर दिया। वैसे तो कई सीख हैं लेकिन मुझे दो सीख मुख्य लगीं। आप पर गंदगी फेंकने वाला हमेशा आप का दुश्मन नहीं होता। …और दूसरी सीख इंग्लिश में यह कि”When you are in shit, keep your mouth shut.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *