Ayodhya के पास की मस्जिद की ईंट पर सवाल

अखबारों ने जिसे अयोध्या मस्जिद के लिए मदीना से मुंबई लाई गई ईंट बताया है अब उसी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. The Indo-Islamic Cultural Foundation वह फाउंडेशन है जिसे अयोध्या के करीब धन्नीपुर में उस मस्जिद का निर्माण करना है जो सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर वाले आदेश के बाद मिली जगह पर बननी है. इसे लेकर Masjid Muhammad Bin Abdullah Development Committee के मुखिया हाजी अराफत शेख ने दावा किया था कि वे काली मिट्टी से बनी सोने की ईंट मदीना से मुंबई लाए हैं और इस ईंट पर सोने से कुरान की आयतें लिखी गई हैं जबकि इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के मुखिया जफर फरुकी ने ऐसी किसी भी ईंट के नींव के लिए लाए जाने की जानकारी से इंकार किया है. उधर शेख ने मुंबई में इस ईंट को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम बनाया है और उनका कहना है कि ईंट को लखनऊ और फिर अयोध्या पहुंचाने से पहले अयोध्या से कुर्ला के बीच एक बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.