Musk ने कहा भारत को परमानेंट सीट हो यूएन में

एलन मस्क का कहना है कि भारत को यूनाइटेड नेशंस में स्थायी सीट मिलनी ही चाहिए क्योंकि वह इसका हकदार है. एलन मस्क ने इस बात में यह भी जोड़ा कि वे कुछ देश जिनके पास अतिरिक्त ताकत है वे किसी को भी स्थायी सीट देने में हिचकते हैं क्योंकि वे अपनी ताकत खोना नहीं चाहते लेकिन ऐसा कब तक चलेगा. मस्क ने कहा कि भारत को स्थायी सीट न दिया जाने की वजहें एबसर्ड ही कही जाएंगी. उन्होंने इस बात की भी वकालत की कि यूएन की हर बॉडी का फिर से गठन किया जाना चाहिए और उसमें शक्ति संतुलन का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. मस्क के इन सुझावों को इसलिए भी गंभीरता से देखा जा रहा है क्योंकि वे कुछ ही समय पहले पीएम से मिले थे और उनकी कंपनी टेस्ला भी भारत में अपनी संभावनाओं पर काफी काम करने के बाद भारत आने की तैयारियों में लगी है.