March 15, 2025
देश दुनिया

Monalisa की पेंटिंग पर फेंक दिया सूप

पेरिस के लाउरो म्यूजियम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई अरबों रुपए कीमत की द विंची की कृति मोनालिसा पर आज दो महिलाओं ने सूप फेंक दिया.यह अलग बता है कि पेंटिंग के आगे बुलेट प्रूफ कांच लगा होने से पेंटिंग खराब नहीं हुई. 24 साल की साशा और 63 साल की मैरी जुलियट अपने थर्मस में सूप भरकर लाई थीं और मौका देखते ही उन्होंने पेंटिंग पर यह फेंक दिया. पेंटिंग के आगे लगा कांच और पीछे बनी बैकग्राउंड वॉल जरुर खराब हुई लेकिन पेंटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा. जब साशा और जुलियट से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उनका जवाब था कि वे कृषि उत्पादों के फेंके जाने को लेकर जागरुकता फैलाना चाहती थीं और सूप फेंक कर वो बताना चाहती थीं कि दुनिया में जब करोड़ों लोगों को खाने को नहीं मिल रहा है तब कृषि से उगाई गई चीजों का बीस प्रतिशत तक फेंकने में चला जाता है. बस इसी बात को सामने रखने का उन्होंने यह रास्ता चुना.