March 15, 2025
ट्रेंडिंगबिजनेस

Pandora पेपर्स में तेंडुलकर परिवार का भी नाम

ऑफशोर फर्म्स के मामले में पंडोरा पेपर्स से जो नाम सामने आ रहे हैं वे चौंकाने वाले हैं और इनमें अनिल अंबानी से लेकर सचिन तेंडुलकर के परिवार तक का नाम है. इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की मानें तो इन पेपर्स में अनिल अंबानी, सचिन तेंडुलकर, गौतम सिंघानिया और ललित गोयल के अलावा नीरा राडिया का भी नाम शामिल है. इस मामले को लेकर जांच जारी है. बावागुथु रघुराम शेट्‌टी, डीएचएफएल के कपिल वधावन, गौरव बर्मन, रेनबेक्सी के मलविंदर और शिविंदर जैसे नामों वाले इन नामों की सूची में एक और बड़ा नाम हरीश साल्वे का भी है. पनामा पेपर्स के फॉलोअप बतौर जारी हुए लगभग 12 मिलियन पेपर्स में उन नामों का जिक्र है जिनके लेनदेन और टैक्स बचाने को लेकर की गई कोशिशों का जिक्र है. चूंकि इसमें शामिल नामों में लगभग सभी नाम काफी प्रभावी हैं इसलिए इन पर लोगोंं की विशेष नजरें हैं, यह पहला मौका है जब तेंडुलकर का नाम ऐसे किसी मामले में आया है.