Sridevi की मौत पर सवाल उठाने वाली यूट्यूबर पर चार्जशीट

श्रीदेवी की मृत्यु को लेकर भुवनेश्वर की दीप्ति नाम की यूट्यूबर ने दावा किया था कि स्वाभाविक मौत की जगह श्रीदेवी की हत्या हुई है और इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने कुछ दस्तावेज भी सामने रखे थे. अब सीबीआई ने कहा है कि दीप्ति का यह दावा झूठा है और जो दस्तावेज सामने रखे गए वे फर्जी हैं. हालांकि यूट्यूबर का कहना है कि उनके बयान लिए बिना यदि सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है तो यह उनके लिए अचरज की बात है. दिसंबर 2023 में सीबीआई ने उनके घर छापा मारकर लैपटॉप वगैरह जब्त कर लिए थे और इन्हीं की जांच के बाद सीबीआई ने पेश किए गए दस्तावेजों को नकली बताया है, दूसरी तरफ दीप्ति अब भी दावा कर रही हैं कि न सिर्फ उनके दस्तावेज सही हैं बल्कि उनके पास गवाह भी मौजूद हैं जो यह बता सकते हैं कि श्रीदेवी की मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी.