Jacqueline को पता था सुकेश का घपला

ईडी ने 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लांड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज के उस आवेदन का विरोध किया है जिसमें जैकलीन ने उसके खिलाफ एफआईआर रद्द करने की मांग की थी. ईडी का कहना है कि जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के न सिर्फ घपलों की जानकारी थी बल्कि उसने कई मामलों में साथ भी दिया. जैकलीन ने यह कहते हुए आवेदन दिया था कि उसे सुकेश के मामलों की जानकारी नहीं थी इसलिए उसके खिलाफ दर्ज की हुई एफआईआर रद्द होनी चाहिए, इस बात का विरोध करते हुए ईडी की ओर से कहा गया कि जैकलीन को कई जानकारियां थीं और उसने सबूत मिटाने का भी काम किया है. ईडी ने अदालत को बताया कि जैकलीन ने अपने फोन को भी सबूत मिटाने के हिसाब से फॉरमेट कर दिया था इसलिए उस पर सबूत मिटाने का भी मामला चलना चाहिए. यह भी बताया गया कि क्राइम से आए पैसे का जैकलीन ने उपयोग भी किया इसलिए उसे इस स्तर पर देखा जाना चाहिए, मामले की अगली सुनवाई फिलहाल टल गई है.