इंदौर में दुर्लभ वीवीएफ सर्जरी सफल
इंदौर के एमवाय अस्पताल में एक जटिल और दुर्लभ वेसिकोवेजाइनल फिस्टुला (वीवीएफ) सर्जरी सफलतापूर्वक मुफ्त में की गई, जो आमतौर पर दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े महानगरों में की जाती है और जिसकी लागत करीब 5 लाख रुपये होती है।
यह सर्जरी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन और प्रोफेसर डॉ. अरविंद घंघोरिया के नेतृत्व में डॉ. फरीद खान, डॉ. नवीन गुप्ता और डॉ. कृपाशंकर तिवारी की टीम ने की। जांच में पाया गया कि मरीज के मूत्राशय और योनि के बीच 1.5×1.5 सेमी का फिस्टुला था।
डॉक्टरों ने लैप्रोस्कोपिक ट्रांसएब्डोमिनल ट्रांसवेसिकल वीवीएफ रिपेयर प्रक्रिया अपनाई, जो एक न्यूनतम इनवेसिव तकनीक है और इसके लिए विशेष कौशल और सावधानीपूर्वक योजना की आवश्यकता होती है। डॉ. घंघोरिया के अनुसार, यह सर्जरी न केवल दोष को ठीक करती है बल्कि मरीज के जीवन की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाती है।
30 वर्षीय महिला मरीज को पिछले एक साल से लगातार पेशाब लीक होने की समस्या थी, जो कि गर्भाशय ऑपरेशन (हिस्टेरेक्टॉमी) के बाद शुरू हुई थी। उसे बुखार, पेट दर्द, संक्रमण और थकान जैसे लक्षण भी थे। डॉ. घंघोरिया ने कहा, “मानव सेवा सर्वोच्च सेवा है। एक सर्जन निर्माता होता है और जरूरतमंदों की सेवा करना हमारा धर्म है।”