August 29, 2025
News/EventsWellness

इंदौर में 3 अगस्त को योग गुरुओं का संगम

योग को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने और योग शिक्षकों को एक साझा मंच देने के उद्देश्य से इंडियन योगा एसोसिएशन (मध्यप्रदेश चैप्टर) द्वारा ‘योग सेतु – इंदौर’ कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त को परमानंद आश्रम, इंदौर में किया जा रहा है। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें देशभर के योग गुरुओं, शिक्षकों और संगठनों की भागीदारी रहेगी।

कार्यक्रम में अनुभवी योगाचार्यों के साथ नए शिक्षकों को भी जुड़ने और अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य योग के प्रमाणित और शुद्ध स्वरूप को आमजन तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को प्रमाणन, मार्गदर्शन, और केंद्र सरकार व आयुष मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

इंडियन योगा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसे एक समर्पित प्रयास बताया। डॉ. राधेश्याम मिश्रा ने कहा कि योग के शुद्ध स्वरूप को फैलाना ज़रूरी है, वहीं चैयरमैन श्री गजेन्द्र गौतम ने इसे शिक्षक एकता की दिशा में कदम बताया। श्रीमती मीनल चौधरी ने योग को महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने का माध्यम कहा।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे पंजीकरण से होगी। इसके बाद दीप प्रज्वलन, सम्मान समारोह, मार्गदर्शन सत्र, प्रश्नोत्तर, प्रमाणपत्र वितरण और चाय संग संवाद सत्र शामिल रहेंगे। प्रमुख वक्ताओं में श्री ओमानंद गुरुजी, डॉ. एच. आर. नागेन्द्र, डॉ. हंसाजी योगेन्द्र (ऑनलाइन), श्री सुबोध तिवारी और अन्य प्रतिष्ठित योग विशेषज्ञ शामिल होंगे।