March 14, 2025
अंतरराष्ट्रीयताजा ख़बरें

Imran जीत की ओर नवाज के हाल बेहाल

पाकिस्तान के चुनावों में नवाज शरीफ एंड कंपनी को उम्मीद के ठीक विपरीत नतीजे नजर आ रहे हैं. जहां नवाज दावा कर रहे थे कि उनके सिवा जनता के सामने कोई चारा ही नहीं वहीं नतीजे बता रहे हैं कि शरीफ भाइयों की शराफत पर पाकिस्तानियों को जरा भी भरोसा नहीं रह गया है, यहां तक कि शरीफ खुद हार का सामना करते दिख रहे हैं और वह भी तब जबकि उनके खिलाफ लड़ रही खातून को जेल में डाल दिया गया था.पूरे पाकिस्तान से वोटों के लूटे जाने इऔर गिनती में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं और इस सबके बावजूद नतीजे शहबाज या नवाज के पक्ष में नहीं जा रहे हैं. इमरान खान की पार्टी तहरीके इंसाफ के समर्थन से जो निर्दलीय खड़े हुए थे उनकी संख्या नवाज एंड कंपनी को दिख रही संख्या से जीन गुना तक जा रही है.