Javed अख्तर को संदीप वांगा का करारा जवाब

एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा पर इन दिनों बॉलीवुड के लोग काफी हमलावर हैं और इस कड़ी में आमिर की पत्नी रही किरण खान के बाद गीतकार जावेद अख्तर का भी नाम जुड़ गया है. जावेद अख्तर ने संदीप की फिल्म को लेकर कहा कि हीरोइन को हीरो के जूते चाटते हुए बताया जाना समझ से परे है, इसके जवाब में संदीप ने कहा कि जावेद अख्तर यदि फिल्म बिना देखे ही बोल रहे हैं तो उनसे क्या ही बात की जाए वैसे वे यदि मेरी फिल्म न भी देखें तो कम से कम अपने बेटे की फिल्म तो देख लिया करें जिसमें भर भर कर गालियां होती हैं. इससे पहले किरण खान ने संदीप पर हमला बोला था और ऐसे ही मुद्दे पर बात की थी जिसके जवाब में संदीप ने कहा था कि किरण पहले आमिर से पूछें कि खंभे जैसी खड़ी है वाले गाने में आमिर क्या और किस बात को बढ़ावा दे रहे थे. दरअसल बॉलीवुड वालों का दर्द ये है कि जहां करण जौहर जैसे बॉलीवुड के चहेते निर्देशक पिट रहे हैं वहां सदीप जैसे निर्देशकों की फिल्में धूम मचा रही हैं और इसके चलते बॉलीवुड का लंबे समय से चला आ रहा कुछ लोगों का वर्चस्व टूटता नजर आ रहा है इसी वजह से इन नवोदित लेकिन सफल हो रहे लोगों पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं.