Pidi वाला मामला लाइव दिखा दिया राहुल ने

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को बाजार के पिल्ले जैसा बताकर एक दिन पहले ही अपमान किया था और अब न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पहले वे एक कत्ते को बिस्किट खिलाने की कोशिश करते हैं और जब वह नहीं खाता तो राहुल वह एक पार्टी कार्यकर्ता को दे देते हैं. हद यह कि राहुल को बहुत अच्छी तरह पता है कि उनकी एक एक हरकत कैमरे की निगाह में है और कुत्ते के बिस्किट ही कार्यकर्ताओं को देने के आरोप के चलते हिमंता बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस छोड़ी थी और तब कुछ लोगों ने इस बात पर भरोसा नहीं किया था कि राहुल ने ‘पिडी’ को देने वाले बिस्किट दिए होंगे लेकिन अब उनकी इस हरकत के बाद शर्मा की उस बात पर भरोसा होना स्वाभाविक है और हिमंता ने भी इस मुद्दे पर बोलने पर देर नहीं की और कहा कि यही वह मुद्दा था जिस पर मैंने सबसे पहले विरोध जताया था. हिमंता ने बताया था कि पिडी ने जिस प्लेट में बिस्किट उठाकर खाया उसी से कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी खाने को कहा गया लेकिन शर्मा ने इससे इंकार कर दिया.