Harsh मंदार के कितने राज खोल सकेगी सीबीआई

हाइप्रोफाइल कथित पत्रकार और समाजसेवी हर्ष मंदार पर पड़े सीबीआई छापे के पहले ही कई चौंकाने वाली जानकारियां पब्लिक डज्ञेमेन में उपलब्ध थीं और अब सवाल यह है कि सीबीआई कितने नए तथ्य उजागर कर सकती है. दरअसल हर्ष के पूरेपरिवार का ही मामला थोड़ा पेचीदा रहा है और उनके दादा के अंग्रेजों के लिए काम करने या पिता के पास ब्रिटिश नागरिकता होने की बातें सामने आती रही हैं. खुद मंदार देश के लिए खतरनाक कई लोगों के हाथ की कठपुतली बने रहे हैं और उनके हर उस एनजीओ ने देश में भड़काने का काम ही ज्यादा किया है जिससे वे सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर जुडे रहे. हर्ष मंदार भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस सहित कई खतरनाक लोगों से पैसा लेकर भारत में फसाद करवाने की कोशिशें करते रहे हैं. अब जब सीबीआई ने उनके दफतर वगैरह खंगाल लिए हैं तब उम्मीद की जा रही है कि कई उन एनजीओ के बारे में भी खुलासा हो सकेगा जो विदेशों से आरने वाले पैसे हर्ष के जरिए पाते थे और फिर असंतोष फैलाने से लेकर सारे फैसले सड़कों पर करने तक की धमकी देते थे. वे जिन संस्थाओं से जुड़े हैं उनके तार जमात ए उलेमाख् लश्कर, हिजबुल ही नहीं पाकिस्तान के कई प्रभावी व्यक्तियों तक से सीधे जुडे हैं इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि मंदार से जुड़ी सारी बातें सीबीआई न सिर्फ खंगालेगी बल्कि सभी के सामने भी रखेगी कि कैसे उसे अस्थिरता फैलाने के लिए विदेशों से फंड और कुछ भारतीय राजनीतिज्ञों का समर्थन मिलता रहा.