आईआईएम इंदौर की ग्लोबल रैंकिंग बढ़ी
क्यूएस रैंकिंग 2024 में आईआईएम इंदौर भारत के शीर्ष दस बिजनेस स्कूलों में शामिल रहा और संस्थान ने थॉट लीडरशिप स्कोर में शानदार भी बढ़ोतरी दर्ज की। आईआईएम इंदौर ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में एशिया में 27 वें स्थान पर है जबकि सभी आईआईएम के बीच इसने 5वीं रैंक हासिल की है। इस तरह आईआईएम इंदौर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। संस्थान मास्टर्स इन मैनेजमेंट की रैंकिंग में भी छठे स्थान पर है। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमाँशु राय का कहना है कि पिछले दो शैक्षणिक वर्षों यहाँ की फैकल्टीज ने 239 रिसर्च पेपर लिखे हैं. हमारे एम्प्लोयेबीलिटी स्कोर में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और प्लेसमेंट पैकेज का औसत भी काफ़ी बढ़ा है। अब हमारी योजनाओं में पीजीपी और आईपीएम की सीट बढ़ाना शामिल है,
